केंद्र सरकार ने किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का किया ऐलान, आरएलडी और बीजेपी के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने किया है एलान, चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर जाहिर की खुशी, उन्होंने सोशल मीडिया X पर पीएम मोदी का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- ‘दिल जीत लिया’, बता दें कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही है कि जयंत सिंह कि RLD पार्टी और बीजेपी के बीच हो सकता है गठबंधन, सूत्रों के अनुसार BJP ने RLD को 2 लोकसभा और एक राज्यसभा सीट देने का दिया है ऑफर, वही अब जयंत चौधरी के ‘दिल जीत लिया’ वाले बयान को लेकर होने लगी है चर्चा, कई लोगों का कहना है कि कुछ दिनों में RLD और BJP में हो जाएगा गठबंधन



























