सांसद सुमेधानंद सरस्वती को महिला ने दी धमकी, कहा- लोन के पैसे चुका दो, वरना…

MP Sumedhanand Saraswati
MP Sumedhanand Saraswati

राजस्थान के सीकर जिले से BJP सांसद सुमेधानंद सरस्वती को एक महिला ने फोन कर दी धमकी, सांसद की ओर से पुलिस थाने में कराई गई शिकायत दर्ज, धमकी देने वाली महिला बार-बार करती है फोन और गाली-गलौज कर मांगती रही रुपए, फ़ोन पर महिला ने खुद को बताया फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी और सांसद को कहा- वह मंजू नाम की महिला के लोन में है गारंटर, ऐसे में इस लोन का जल्द करें भुगतान, वही सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने इसे अपने खिलाफ बताया षड्यंत्र, उन्होंने कहा- पहले भी अनजान महिला तीन-चार बार फोन कर लाखों रुपए मांग चुकी है, कोई उन्हें मानहानि पहुंचाने और फंसाने के लिए रचा जा रहा है षड्यंत्र, मामले की जांच एएसआई रामावतार कर रहे हैं

Google search engine