पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने प्रदेश की राजनीति और आगामी चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, इस दौरान भाटी ने गहलोत सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर रखी अपनी प्रतिक्रिया, जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए मैडम राजे को लेकर देवी सिंह भाटी ने कहा- अगर पार्टी वसुंधरा राजे को घोषित करती है नेता तो हम आ सकते हैं उनके साथ, भाजपा में वसुंधरा राजे ही एकमात्र जनता की नेता हैं, उनके नाम पर जुटते हैं लोग, बिना वसुंधरा राजे के भाजपा में जाने का नहीं है कोई महत्व, उन्होंने आगे कहा- प्रदेश में भाजपा का कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसके चेहरे पर बनाई जा सके सरकार, आगे भाटी ने PM मोदी को लेकर कहा- प्रधानमंत्री कर रहे हैं राजस्थान में इतनी रैली, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनको क्यों आना पड़ा? नहीं सहेगा राजस्थान अभियान में भीड़ जुटाने के लिए ट्वीट क्यों करना पड़ा?, मौजूदा नेतृत्व नहीं है सशक्त, वही गहलोत सरकार को लेकर भाटी ने कहा- 70 साल में कांग्रेस कई योजनाएं लेकर आई, क्या हुआ लेकिन, लोगों का कांग्रेस से उठ चुका है विश्वास