राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए बोले रंधावा, कहा- मेरे पास कांग्रेस पार्टी में और भी नेता हैं, मैं पार्टी के सभी नेताओं से कर रहा हूं बात, हर कम्युनिटी के नेता से बात कर रहा हूं, अब रंधावा के बयान के निकाले जा रहे है कई तरह के सियासी मायने, वही दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर रंधावा ने कहा- जो भी बैठक होगी, उसमें सभी को बुलाया जाएगा, पार्टी के सभी नेता बैठक में होंगे शामिल, इसके साथ ही रंधावा ने सचिन पायलट का नाम लिए बिना तंज कसा है, उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी के खिलाफ कर रहे हैं काम, उन्हें समझने की जरूरत है, कि क्या सही है और क्या गलत?, वही पायलट के अल्टीमेटम को लेकर बोले रंधावा- पायलट ने सीएम से कहा है तो इसका जवाब भी वे ही देंगे, अगर कांग्रेस की बात आएगी तो मैं दूंगा इसका जवाब