हाल ही में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने पर राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की धमकी देने वाले गुर्जर नेता विजय बैंसला अब युवाओं को उनसे दूर रहने की दे रहे हैं नसीहत, हालांकि बैंसला ने पायलट का नाम नहीं लिया है लेकिन जो नसीहत बैंसला ने युवाओं को दी वह गुर्जर समाज में सटीक बैठती है पायलट पर, आज सरकार से अपनी मांगें मनवाने के बाद हुई प्रेसवार्ता के दौरान विजय बैंसला ने एमबीसी और गुर्जर समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा- मैं पूरे एमबीसी के युवाओं को कहना चाहता हूं कि दूसरों के झंडे उठाना करें बंद, और अपनी पढ़ाई के झंडे उठाएं, नहीं तो अगला बंदा तो झंडा लेकर आगे चला जाएगा, और आपके हाथ में रह जाएगा केवल डंडा, और वह डंडा आपको कहीं नहीं लेकर जाएगा, गुर्जर समाज के 17 से 25 साल के युवा अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर, करियर पर और अपनी जिंदगी बनाने पर करें, जिसको पॉलिटिक्स करनी है वह करे, लेकिन वह एक उम्र के बाद करे, बीच की मझधार में मत रह जाना, नहीं तो डूब जाओगे,’ चूंकि गुर्जर समाज के विशेष तौर पर 17 से 25 साल के युवा माने जाते हैं कट्टर सचिन पायलट के समर्थक, ऐसे में माना जा रहा है कि इशारों ही इशारों में विजय बैंसला ने गुर्जर समाज के युवाओं को पायलट के लिए ही दिया है यह संदेश