इस चेहरे के साथ राजस्थान में कांग्रेस बढ़ सकती है आगे! दिव्या मदेरणा का गहलोत,पायलट, डोटासरा को लेकर बड़ा बयान

divya maderna big statement
divya maderna big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस की तेज तर्रार नेता और राष्ट्रीय सचिव दिव्या मदेरणा ने दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में दिव्या मदेरणा ने प्रदेश कांग्रेस को लेकर दिया बेबाक जवाब, जब दिव्या मदेरणा से यह सवाल पूछा गया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राजस्थान में कांग्रेस किस चेहरे के साथ बढ़ सकती है आगे? अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा या कोई और चेहरा? इसका जवाब देते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा- मेरी राजनीतिक क्षमताएं नहीं हैं इतनी, जो कह दूं कि ये चेहरा राजस्थान को कर लेगा फतेह, ये निर्णय है आलाकमान का, यदि असेंबली और पार्लियामेंट दोनों की परफॉर्मेंस देखें, तो सचिन जी युवा हैं और प्रोमिसिंग चेहरा हैं, डोटासरा जी हैंअध्यक्ष, उनके नेतृत्व में पार्टी ने शेखावाटी में परफॉर्म किया और लोकसभा में भी आई हैं 11 सीटें, लेकिन मारवाड़ में हम दोनों बार नहीं कर पाए प्रदर्शन, फिलहाल हमारी लड़ाई है भाजपा से

Google search engine

Leave a Reply