क्या कर्नाटक में बदलेगा मुख्यमंत्री? सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार की आज राहुल गांधी के साथ बैठक!

karnataka politics
karnataka politics

कर्नाटक की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, क्या प्रदेश में बदलेगा मुख्यमंत्री? पिछले कई दिनों से चल रही कई प्रकार की अटकलों पर आज लगेगा विराम! मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आज दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, आज देर रात या शाम तक होगी बैठक, सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी दोनों नेताओं से कर सकते है वन टू वन चर्चा, इस बैठक को माना जा रहा है काफी महत्वपूर्ण, पिछले कई दिनों से प्रदेश की सियासत में चल रही मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा, कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी थे कर्नाटक दौरे पर, जहां खरगे ने एक सवाल पर बयान देते हुए कहा था कि यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है और उन्हें आगे की कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी बेवजह समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए, वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने भी सभी अटकलों पर लगा दिया था विराम, ऐसे में अब आज की बैठक पर टिकी है सभी की नजरे, वही राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दोनों नेता कर सकते है पार्टी के कई और नेताओं से भी मुलाकात

Google search engine