राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम चंद बैरवा ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, प्रेम चंद बैरवा के बयान से बन गई है असमंजस की स्थिति, प्रेम चंद बैरवा ने जयपुर में कहा- राजस्थान में छात्र संघ चुनाव भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नहीं करवाए थे बंद, न ही हमारी सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर लगाई है रोक, इसलिए मैं इस मुद्दे पर नहीं कहना चाहता हूं कुछ भी, क्योंकि न हम हैं कराने वाले, न बंद करने वाले, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के इस बयान के बाद बाद एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकार ने एबीवीपी की न्याय पद यात्रा से डरकर छात्र संघ चुनाव कर दिए थे रद्द, ऐसे में हम बीजेपी सरकार से फिर से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की करते है मांग, वहीं NSUI के नेता भी चुनाव कराने की लगातार कर रहे हैं मांग