इलेक्शन कैंपेन ईस्टर्न राजस्थान से करेंगे शुरू, कैनाल जहां से बनेगी वहां से यात्रा करेंगे शुरू- रंधावा

img 6288
img 6288

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ईआरसीपी को बनाएगी चुनावी मुद्दा, इसे लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में बनी रणनीति, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली ईआरसीपी बाहुल्य 13 जिलों के जनप्रतिनिधियों और नेताओं की बैठक, बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- हम अपनी इलेक्शन कैंपेन ईस्टर्न राजस्थान से करेंगे शुरू, कैनाल जहां से बनेगी वहां से करेंगे यात्रा शुरू, यहां की सरकार ने ईआरसीपी को लेकर की पहल, लेकिन केन्द्र सरकार का रवैया रहा निराशाजनक, वहीं सीएम गहलोत के लिए प्रभारी रंधावा ने कहा- गहलोत सबसे सीनियर हैं कांग्रेस में, इंदिरा जी की नीतियों पर चलते हैं, राजस्थान सरकार उन नीतियों पर चल रही है, आगे कहा- मेरे राजस्थान आने के बाद अच्छा हुआ, आज एक जाजम पर है सभी नेता, ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी बन चुकी, संगठन चुनाव के लिए है तैयार, पीसीसी वॉर रूम में आयोजित हुई इस बैठक में प्रभारी रंधावा, पीसीसी चीफ डोटासरा, डॉ. सीपी जोशी, सह प्रभारी अमृता धवन व वीरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई दिग्गज नेता हुए शामिल

Google search engine

Leave a Reply