सिद्दारमैया की जाएगी कुर्सी? डीके शिवकुमार बनेंगे मुख्यमंत्री? कर्नाटक कांग्रेस में महाभारत हुई तेज!

karnataka politics
karnataka politics

कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, कर्नाटक कांग्रेस में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक, कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच चल रही खींचतान अब हुई और तेज, मुख्‍यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान की बात एक बार फिर पहुंच गई है दिल्‍ली, इसी झगड़े को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कई करीबी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली में की है मुलाकात, इसी बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया शेयर, उन्होंने लिखा- जहां प्रयास है, वहां फल है… जहां भक्ति है, वहां भगवान हैं…, बता दें कर्नाटक में सिद्धारमैया के 2.5 साल हो गए पूरे,ऐसे में मुख्यमंत्री के पोस्ट ट्रांसफर की अटकलें फिर हुई है फिर शुरू, सूत्रों के मुताबिक शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले तीन विधायक और एक मंत्री गुरुवार शाम पहुंचे थे दिल्ली, देर रात खरगे के आवास पर हुई मुलाकात के कुछ ही देर बाद इन नेताओं को बाहर निकलते हुए भी देखा गया, कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता के दो साल छह महीने पूरे होने पर नेतृत्व परिवर्तन की संभावना को लेकर लंबे समय से लगाई जा रही है अटकलें, वही इन सभी अटकलों के बीच सीएम सिद्धरमैया ने इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे, अब देखना यह होगा की क्या आने वाले दिनों में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे डीके शिवकुमार या फिर सिद्धरमैया ही रहेंगे कुर्सी पर?

Google search engine