राजस्थान भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होगी, बल्कि सरकार होगी डिलीट, इस बार कांग्रेस की अब तक की सबसे ज्यादा शर्मनाक हार होगी, राजस्थान में बनेगी बीजेपी की सरकार, इसके साथ थी राठौड़ ने पायलट को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज, राठौड़ ने जोधपुर में मीडिया के सवाल कि सीएम अशोक गहलोत 2 महीने पहले उम्मीदवारों को उतारेंगे मैदान में, इस पर कहा- 2 महीने पहले टिकट देने का दावा काल्पनिक हैं बातें, जो सीएम अपने ही सहयोगी उप मुख्यमंत्री को नहीं रख पाए साथ, यह निर्णय नहीं कर पाए कि उनकी विदाई करेंगे या उनको रखेंगे साथ, वो 2 महीने पहले किस प्रकार देंगे टिकट, और दे देंगे तो हम आपसे बात कर लेंगे सिर्फ और सिर्फ काल्पनिक बातें हैं, राठौड़ ने आगे कहा- गहलोत सरकार रिपीट नही डिलीट होगी, वैसे तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से किसने रोका था, हसीन सपने देख रहे हैं तो देखने दो मैदान में जब लड़ेंगे तब चल जाएगा पता, बीजेपी ने अपनी लड़ाई कर दी है प्रारंभ