पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र में सरकार की गाड़ी एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के तीन पहियों पर चल रही है. इस तीन पहिए की गाड़ी का बैलेन्स पिछली बार की दो पहियों की या चार पहियों वाली गाड़ी जैसा अभी नहीं बन पाया है. इस तीन पहियों की गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे उद्धव ठाकरे के नट-बोल्ट रूपी खेमे से ऐसी आवाजें आ रहीं हैं जिनका कोई महत्व नहीं है. राजनीतिक भाषा में कहें तो ठाकरे खेमे के नट बोल्ट रूपी संजय राउत (Sanjay Raut) के ऐसे बयान आ रहे हैं जिनका कोई महत्व नहीं है. ऐसे में अगर इस तीन पहिए की गाड़ी में आ रही इन आवाजों पर ध्यान देकर समय रहते इसको ठीक नहीं किया गया तो एक दिन नट बोल्ट के खुलने में और इस गाड़ी के पलटने में वक़्त नहीं लगेगा.