राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज रहेंगे दौसा दौरे पर, अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट को अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन, सुबह 10 बजे भंडाना में होगी श्रद्धांजलि सभा, इस दौरान मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य, विधायक और कांग्रेस नेता भी होंगे शामिल, वही दौसा में सचिन पायलट करेंगे मूर्ति का अनावरण,सुबह 11.15 बजे गुर्जर हॉस्टल में होगा प्रतिमा अनावरण, वही काफी लंबे समय से पायलट बनाएंगे नई पार्टी, इस अटकलों पर लगेगा विराम, बता दें सोशल मीडिया पर और राजस्थान की राजनीति में लंबे समय से यह हो रही है चर्चा कि पायलट बना सकते है नई पार्टी, वही कुछ समय पहले कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में गहलोत-पायलट से की थी मुलाकात, जिसके बाद यह निर्णय हुआ था कि दोनों ही नेता मिलकर लड़ेंगे चुनाव