पंजाब चुनाव से पहले हरभजन सिंह भज्जी होंगे कांग्रेस में शामिल? सिद्धू ने एक फोटो शेयर कर दिया बड़ा संकेत: पंजाब में सियासी खींचतान में फंसी कांग्रेस के लिए आ रही सुकून वाली बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों ने पकड़ा जोर, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भज्जी के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर की है साझा, यही नहीं सिद्धू ने इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा उससे सियासी अटकलों का बाजार हुआ गरम, पीसीसी चीफ के साथ प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष सिद्धू ने भज्जी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘संभावनाओं से भरी हुई तस्वीर, भज्जी, चमकते सितारे के साथ,’ हालांकि हरभजन सिंह भज्जी के राजनीति में आने की यह अटकलें नहीं हैं नई, हाल ही में बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को खारिज किया था भज्जी ने, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की उड़ी थी चर्चा, हालांकि हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इसे खारिज करते हुए बताया था फेक न्यूज