क्या पार्टी देखकर किसानों को मिलेंगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर? -टीकाराम जूली

tikaram jully
tikaram jully

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने किसानों को बिजली ट्रांसफार्मर न मिलने पर उठाया सवाल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता जूली ने लिखा- मुख्यमंत्री जी, क्या अब आपकी सरकार में किसानों को बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी पार्टी देखकर मिलेंगे? नारायणपुर (कोटपूतली-बहरोड़) में जब किसान ट्रांसफॉर्मर की माँग को लेकर धरने पर बैठे तो AEN श्री नितिन गुप्ता ने कहा ‘अब कांग्रेस का नहीं, भाजपा का राज है, क्या ये है सुशासन? बता दें राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले की बानसूर तहसील के नारायणपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग को लेकर किसानों ने डिस्कॉम कार्यालय का गेट बंद कर धरना किया शुरू, करीब 5 घंटे तक चले इस आंदोलन के दौरान बिजली विभाग के AEN नितिन गुप्ता की कथित टिप्पणी को लेकर माहौल हो गया तनावपूर्ण

https://x.com/TikaRamJullyINC/status/1937360079721841022

Google search engine