उपेन यादव का बड़ा बयान
उपेन यादव का बड़ा बयान

Breaking News: अगले महीने की शुरुआत में राजस्थान में प्रवेश करने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने किया बड़ा एलान, मंगलवार देर शाम जेल से बाहर आने के बाद बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उपेन यादव ने कहा- ‘मुझे बेवजह भेजा गया जेल, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूँ, आगे भी बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा, चाहे इसके लिए जान ही क्यों ना देनी पड़े, अब हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंच कर उन्हें भी अपनी मांगों का सौंपेंगे ज्ञापन, भारत जोड़ो यात्रा में जाने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर ना सिर्फ उनके वादे याद दिलाएंगे, बल्कि इस बार उन्हें गिरफ्तार किए जाने के घटनाक्रम से भी कराया जाएगा वाकिफ,’ इसके साथ ही अपनी गिरफ्तारी को लेकर बोले उपेन यादव- ’22 घंटे अवैध रूप से हिरासत में रखने, झूठे मुकदमे में फंसाने और छवि को धूमिल करने के चलते मानहानि का दावा करते हुए मैं खटखटाऊंगा हाईकोर्ट का दरवाजा, 9 फरवरी को निकाली जाएगी न्याय और युवा जागृति रैली, मुझ पर लगाए गए सभी आरोप हैं बेबुनियाद, मेरे खिलाफ रचा गया है षड्यंत्र’

Leave a Reply