राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर चल रही कई अटकलों पर राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान, भीलवाड़ा दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत के एक बयान कि भजनलाल शर्मा को लेकर हो रहा षड्यंत्र इसे लेकर कहा- भाजपा में जो व्यक्ति एक बार मुख्यमंत्री बन गया, हम समय आने पर पता करेंगे चुनाव जब होगा, हम रोज मुख्यमंत्री नहीं बदलते, चुनाव के आधार पर ही होता है बदलाव, आज हमारे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हैं, कल भी वही रहेंगे, हम रोज-रोज मुख्यमंत्री नहीं बदलते, यही नहीं राधा मोहन दास अग्रवाल ने आगे कहा- हम किसी विरोधी गुट को कहने का मौका नहीं देते, जब उनसे पूछा कि चुनाव आने पर कैसे पता करोगे? इस पर उन्होंने कहा- विद्यार्थी को कैसे पता कि उसने अच्छी पढ़ाई की, चिकित्सक को कैसे पता करते हैं कि वह अच्छा चिकित्सक है, जज का कैसे पता करते हैं कि अच्छा निर्णय दिया, वैसे ही राजनीति में भी मूल्यांकन होता है, उसमें चाहे कोई भी व्यक्ति हो, संगठन में नेताओं का भी मूल्यांकन होता है कि उन्होंने कैसा काम किया, हम कोई मूल्यांकन से ऊपर थोड़ी हैं