उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जमकर जुटी प्रचार में, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एटा में जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना, कहा- ये बीजेपी वाले जहां जा रहे हैं, हम लोगों की कर रहे हैं बुराई, जहां जाते हैं करते हैं बुराई, लेकिन इस बार हम लोगों ने कर लिया है तय, इनकी बैंड-बाजे से करेंगे विदाई, ढोल-नगाड़े से करेंगे विदाई, ये 14 में आए थे और 24 में चले जाएंगे, इन्होंने किया है बहुत अन्याय, बहुत लोगों को पहुंचाई है तकलीफ और परेशानी, झूठे मुकदमे लगे, यहां समाजवादियों पर लगे हैं झूठे मुकदमे या नहीं लगे हैं? न केवल समाजवादियों बल्कि आम जनता पर भी लगा दिए हैं झूठे मुकदमे, न जाने कितने लाखों की संख्या में हैं ऐसे लोग, जिन पर इस सरकार ने लगाए जूठे मुकदमें