राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में पांचवां दिन, हालांकि आज नहीं निकाली जा रही है यात्रा, आज रखा गया है विश्राम का दिन, लेकिन दूसरी तरफ अपनी घोषणा के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हिंदुत्व को लेकर राहुल गांधी से किया पांचवा सवाल, पूनियां ने पूछा कि अगर राहुल गांधी की मंदिरों में आस्था है तो अलवर जिले के राजगढ़ में 300 वर्ष पुराने तोड़े गए भगवान शिवजी के मंदिर का क्यों नहीं लिया संज्ञान? पूनियां ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा में अक्सर जाते हैं मंदिरों में, लेकिन उनका मंदिरों में जाना महज है सियासी पाखंड, इसमें तनिक भी कोई आस्था राहुल गांधी के मन में है तो बताएं कि अलवर जिले के राजगढ़ में 300 वर्ष पुराने तोड़े गए भगवान शिवजी के मंदिर का क्यों नहीं लिया संज्ञान? आस्था होती तो तत्काल इस मसले पर जरूर लेते संज्ञान, पूनियां ने आगे कहा- उदयपुर के कन्हैयालाल दर्जी की हत्या के बाद लगातार हुआ तुष्टीकरण, बहुसंख्यक लोगों पर हुआ अत्याचार, एक तरफ हिजाब के मसले में कोटा में पीएफआई को दे दी जाती है परमिशन, वहीं दूसरी तरफ करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा इन तमाम शहरों को झुलसा दिया जाता है दंगे की आग में, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं उठाती है कोई सख्त कदम, पूनिया ने राहुल गांधी से पूछा कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने क्यों लगाया प्रतिबंध?