पॉलिटॉक्स न्यूज. पुरानी कहावत है कि शरीर बुढ़ा होता है लेकिन हैसला नहीं. उम्र महज इंसान को रोकने का जरिया है लेकिन हौसला उसे पंख देता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है 85 साल की लठैत दादी (Lathait Daadi) ने. आजीविका कमाने के लिए वे पुणे की सड़कों पर लाठी-काठी का प्रदर्शन करती हैं लेकिन इस उम्र में भी लट्ठ ऐसे घुमाती हैं कि अच्छे अच्छे लट्ठबाजों के भी छक्के छूट जाएं. खुद सोनू सूद (Sonu Sood) ने उनका वीडियो शेयर कर उनके जानकारी मांगी है, साथ ही महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस स्कूल खोलने की इच्छा जाहिर की है जहां वे ही सभी महिलाओं को ट्रेनिंग दे सकें. एक्टर रितेश देशमुख ने भी उनका वीडियो शेयर किया है.
इस बुजुर्ग महिला का नाम शांतिबाई पवार (Shantibai Pawar) बताया जा रहा है जो हड़पसर, पुणे की निवासी है. 85 साल की ये बुजुर्ग महिला अपनी आजीविका चलाने के लिए पुणे की सड़कों पर लाठी-काठी का प्रदर्शन करती है. इसी से अपना पेट भरती है. लॉकडाउन खुलने के बाद घरों में बर्तन मांजने का काम भी करती है.
यह भी पढ़ें: इस स्टार ने कंगना रनौत को बताया ‘बॉलीवुड की लक्ष्मी बाई’, तापसी, स्वरा और अनुराग की लगाई क्लास
https://twitter.com/realshooterdadi/status/1286523614703939591?s=20
उनके लाठी चलाने वाले वीडियो को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और वहीं से वायरल हो रहा है. एनएनआई ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
#WATCH 85-year-old Shantabai Pawar performs 'Lathi Kathi' on streets of Pune to earn a livelihood.
She says, "I'm doing it since I was 8. My father taught me to work hard. People mostly remain indoors due to #COVID, so I clang utensil to alert them when I perform." #Maharashtra pic.twitter.com/NCI7kcbKxT
— ANI (@ANI) July 24, 2020
एक्टर सोनू को भी ये वीडियो ट्वीटर के जरिए ही मिला. उन्होंने एक यूजर को रिट्वीट करते हुए इस महिला की डिटेल मांगी. सोनू ने ट्वीटर पर लिखा, ‘क्या मुझे इनकी जानकारी मिल सकती है. मैं उनके साथ एक छोटा सा ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहता हूं जहां वे हमारे देश की महिलाओं को कुछ आत्मरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दे सके.’ बस फिर क्या था, उनका ये ट्वीट आग की तरह वायरल होने लगा.
Can I get her details please. Wanna open a small training school with her where she can train women of our country some self defence techniques . https://t.co/Z8IJp1XaEV
— sonu sood (@SonuSood) July 24, 2020
उसके बाद ट्वीटर पर इस महिला की जानकारी साझा की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम शांताबाई पवार है. उनका फोन नंबर भी डिटेल में दिया जा रहा है.
एक्टर रितेश देशमुख भी लठैत दादी से काफी इंप्रेस्ड हैं. उन्होंने भी अपने ट्वीटर हैंडल से इस महिला का वीडियो शेयर किया है.
Warrior Aaaji Maa…Can someone please get me the contact details of her … pic.twitter.com/yO3MX9w2nw
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 23, 2020