‘किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों साध ली चुप्पी? वे शासन में बैठे हैं तो…’ -प्रहलाद गुंजल

Prahlad Gunjal on kirodi lal meena
Prahlad Gunjal on kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना, कहा- मैं किरोड़ी लाल मीणा की कार्यशैली पर नहीं उठा रहा हूं सवाल, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि कांग्रेस राज के दौरान 5 साल सड़कों पर न्याय के लिए संघर्ष करने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों साध ली है चुप्पी? वे शासन में बैठे हैं तो उन्हें करनी चाहिए बात, गुंजल ने आगे कहा- उन्होंने समरावत को दिया है भरोसा, उन्हें लड़ना चाहिए, नहीं तो मंत्रिमंडल को ठोकर मारकर आना चाहिए जनता के बीच, मैं आरोप नहीं लगा रहा, मैं बस उनके प्रदेश में किरोड़ी लाल मीणा की छवि एक प्रिय व्यक्ति की है, इसलिए उन्हें आगे आना चाहिए और मंत्रिमंडल में ताकत के साथ अपनी बात को रखनी चाहिए और उसके लिए उन्हें लड़ना चाहिए

Google search engine