वीडियो खबर: आखिर क्यों डूडी के बचाव में उतरे हनुमान

नागौर सांसद और RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) के साथ RCA के नाम पर हो रहे अन्याय पर आवाज उठाते हुए कहा कि हम डूडी के साथ हैं. बेनीवाल ने ये भी कहा कि गहलोत केवल अपने बेरोजगार बेटे को रोजगार दिलाने के लिए आरसीए का अध्यक्ष बनाने पर तुले हैं. ऐसे में वे राज्य के बेरोजगार युवाओं की भी थोड़ी चिंता करें. हनुमान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस कदम को निंदनीय बताया.

Google search engine