राजस्थान के जयपुर में सामाजिक नेता की हुई दिन दहाड़े हत्या, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या, इस मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने शोक प्रकट करते हुए कहा- गोगामेड़ी की हत्या का समाचार सुनकर हूं स्तब्ध, प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करने का किया जा रहा है प्रयास, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कई बार पुलिस से किया था आग्रह, लेकिन उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई यह है जांच का विषय, हमने इस हत्याकांड के बाद पुलिस के आला अधिकारियों से बात करके कहा है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए और प्रदेश में इस तरह के अपराधियों के लिए सख्त कानून बनाने की दिशा में भी किये जाएंगे प्रयास, प्रदेश में विगत पांच साल से जो गुंडाराज और अराजकता का माहौल था आज की घटना है उसी का परिणाम, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि बदमाशों में किसी तरह का कोई खौफ ही नहीं आ रहा नजर