केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के बाहर मोदी-अडाणी मुखौटा मामले पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर गौतम अडाणी की कुछ पुरानी तस्वीरें कीं शेयर, जिसमें वे रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के साथ आ रहे हैं नजर, रिजिजू ने इन तस्वीरों के साथ राहुल की 9 दिसंबर को संसद के बाहर की तस्वीर भी की शेयर, जिसमें वे उन कांग्रेस सांसदों के साथ आ रहे हैं नजर, जिसमें वे मोदी और अडाणी का पहने हैं मुखौटा,किरेन रिजिजू ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- तमाशा करने और जनता का पैसा बर्बाद करने के बजाय, कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि लोग ‘बालक बुद्धि’ को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं,
अगर कांग्रेस नेता पीएम मोदी जी को हराने के लिए भारत को नष्ट करना चाहते हैं, तो वे होंगे असफल, भारत भारत विरोधी ताकतों और उनके सहयोगियों को परास्त करेगा