हरियाणा (Haryana) में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election-2019) होने हैं और यहां के बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) धुंआधार चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. उन्हें सत्ता में वापिस लौटने का भरोसा है. वे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. बुधवार को जब खट्टर साहब की जन आशीर्वाद हिसार जिले के बरवाला हलके से निकली, तब कुछ ऐसा वाक्या हुआ जिससे खट्टरजी सोशल मीडिया की हलचल में टॉप पॉजिशन पर आ गए.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि यात्रा में स्वागत के दौरान BJP के एक नेता ने उनके हाथ में ‘फरसा’ थमा दिया. इस फरसे को जब वे हवा में लहरा रहे थे, उसी समय पीछे से बरवाला हलके के बीजेपी नेता हर्षमोहन भारद्वाज (Harsh Mohan Bhardwaj) ने मनोहर लाल खट्टर को पीछे से मुकुट पहनाने की कोशिश की. इससे खट्टर बेहद नाराज हो गए और गुस्से में कहा, ‘तेरा गला काट दूंगा.’ इसके बाद हर्ष मोहन भारद्वाज माफी मांगते हुए हाथ जोड़कर सीएम के सामने खड़े हो गए.
खट्टर के इस बेहद रूढ रवैये पर कांग्रेस ने उन्हें घेर लिया है. कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘खट्टर साहेब को गुस्सा क्यों आता है?’
ग़ुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक हैं!
खट्टर साहेब को ग़ुस्सा क्यों आता है?
फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं –
“गर्दन काट दूंगा तेरी” ⬇️फिर जनता के साथ क्या करेंगे? pic.twitter.com/hCQJAlG7Sx
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 11, 2019
इसके बाद यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए और जनाब खट्टर साहब को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा है, ‘सत्ता के गूरूर में खट्टर भूल गए कि भगवान परशुराम का फरसा पुजा जाता है न कि किसी अपने की जान लेने के लिए होता है.’ उन्होंने हरियाणा सीएम से सावर्जनिक तौर से माफी मांगने के लिए कहा.
भगवान परशुराम सबसे वीर और पराक्रम देवताओ में से एक थे| उनका शास्त्र एक फरसा था जो भगवान शिव से वरदान के रूप में माँगा था|
परन्तु @mlkhattar सत्ता के ग़रूर में भूल गए कि भगवान परशुराम का फरसा पुजा जाता है ना कि किसी अपने की जान लेने के लिए होता है।सावर्जनिक तौर से माफ़ी मागें।— BHUPINDER BHUPI (@BHUPIBOORA) September 11, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा कि अहंकार में आज तक किसी ने भी माफी नहीं मांगी. इसी अहंकार ने कांग्रेस की सफाई की. अब बीजेपी की बारी है.
@rssurjewala अहंकार में भगवान राम को कल्पनि कहा था न ? आज तक अहंकार की वजह से माफी भी नही मांगी, चलो यही अहंकार कांग्रेस की सफाई में मदद कर रहा है हमारी।
— ANUJ BAJPAI (@Real_Anuj) September 11, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा कि खट्टरजी की ये चीज दर्शाती है कि ये लोग भक्तों, चम्चो और दलाल पत्रकार को जूतों की नोक पर रखते हैं.
यह चम्चा गिरी करने वालो कि औकात है और साला हाथ जोड़ रहा है। यह चीज दर्शाती है यह लोग भक्तो चम्चो और दलाल पत्रकार को जूतो की नोक पर रखते हैं!
— Shahbaz khan (@_Shahbazkhan1) September 11, 2019
एक यूजर ने लिखा है, ‘हरियाणा को तीन बार जला चुके है और अब गर्दन काटने की कह रहे हैं खट्टर जी हरियाणा वासियों के प्रति इतना गुस्सा क्यों’
हरियाणा को तीन बार जला चुके है और अब गर्दन काटने की कह रहे हैं खट्टर जी हरियाणा वासियों के प्रति इतना गुस्सा क्यों
— Sunil Kumar (@SunilKu54175166) September 11, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया है ’यही इनकी देशभक्ति का फार्मूला है.
“गर्दन काट दूंगा तेरी”
और फिर 5 सेकंड के बाद
“भारत माता की.. जय”
यही तो है इनके देश भक्ति का फार्मूला— Sunny Yadav (@sunnyyadav767) September 11, 2019
एक सोशल मीडिया यूजर ने बेरोजगारी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘युवाओं के हितों से नहीं सरोकार, बदलेंगे ऐसी नकारा खट्टर सरकार’
नौकरियां और रोजगार छीन रही खट्टर सरकार।
1518 ग्रुप डी कर्मचारियों को बर्खास्त कर रही खट्टर सरकार।
युवाओं के हितों से नहीं सरोकार,
बदलेंगे ऐसी नकारा खट्टर सरकार। pic.twitter.com/9JTR6uFEhp— Sanjeev Dhamtan (@SanjeevDhamtan) September 11, 2019