मैडम राजे ने महाघेराव से क्यों बनाई दूरी? ना कोई ट्वीट, ना कोई बयान, सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय

vasundhara raje
vasundhara raje

राजस्थान बीजेपी ने आज गहलोत सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर किया सचिवालय का घेराव, इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन, सचिवालय का घेराव करने निकले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने स्टेच्यू सर्किल पर रोक लिया, इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई हल्की धक्का-मुक्की, भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पहले तो पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, इसके साथ ही वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल, सचिवालय घेराव से पहले बीजेपी ने की एक विशाल जनसभा, इसमें लगभग सभी दिग्गज नेता रहे मौजूद, मंच पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित प्रदेश संगठन के कई पदाधिकारी रहे मौजूद, वहीं आज इस पूरे मामले में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी रही चर्चाओं में, जबकि मंच पर वसुंधरा राजे की सीट रखी गई थी रिजर्व, सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी आज जयपुर में किये गए प्रदर्शन पर किया था ट्वीट, फिर भी वसुंधरा राजे का ना आना खड़े कर रहा है कई सवाल, बात करे पहले कि तो कई मौकों पर मैडम राजे प्रदेश भाजपा के प्रदर्शन में नहीं हुई शामिल, ऐसे में अब वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी के क्या मायने है? सियासी पंडितों का मानना है कि मैडम राजे के बिना बीजेपी नहीं आ सकती है सत्ता में वापस, यह बात खुद भाजपा आलाकमान भी अच्छे से समझ चूका है, क्योंकि राजस्थान की राजनीति दूसरे प्रदेशों से है सबसे अलग, सीएम गहलोत को कोई टक्कर दे सकता है तो वो सिर्फ मैडम राजे ही है, ऐसे में अब सभी के मन से उठ रहा है एक ही सवाल, आखिर क्यों मैडम राजे आज नहीं आई इस प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में?

Google search engine