breaking news
breaking news

राजस्थान की सियासत से जुड़ी रौचक खबर, सचिन पायलट के जयपुर स्थित सरकारी आवास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, इस वायरल वीडियो में सचिन पायलट अपने आवास पर कर रहे है अपने समर्थकों से मुलाकात, इस दौरान सचिन पायलट क्रांति तिवारी से कर रहे है बात, इसी दौरान पायलट समर्थक चाकसू से विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी खड़े है पायलट के पास, पायलट से वेदप्रकाश सोलंकी करते हैं बात करने की कोशिश, किसी अन्य व्यक्ति की बात सुन रहे पायलट को वेदप्रकाश सोलंकी का बोलना नहीं आया रास, इसी बीच पायलट ने वेदप्रकाश सोलंकी को टोकते हुए कहा, अरे मैं बात कर रहा हूं… इतना कहकर पायलट उस व्यक्ति को ले जाते है वेदप्रकाश सोलंकी से दूर, इस दौरान वेद प्रकाश सोलंकी हो जाते है मायूस,अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, सियासी गलियारों में चर्चा की आखिर पायलट को क्यों आया वेदप्रकाश सोलंकी पर गुस्सा

Leave a Reply