गहलोत ने क्यों कहा- सुरक्षा हटी दुर्घटना घटी

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने और बिल के राज्यसभा से पास होने पर कहा कि केंद्र सरकार का ये कदम सही नहीं है. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी की हत्या के समय एक संस्था ने दावा किया था कि अगर एसपीजी सुविधा होती तो उनकी जान बच सकती थी. अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस सुरक्षा दायरे से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में सुरक्षा हटी दुर्घटना घटी जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

Google search engine