kejriwal on modi
kejriwal on modi

दिल्ली का बजट नहीं रोकने को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से लगाई गुहार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कहा प्लीज बजट मत रोकिए, दरअसल दिल्ली विधानसभा में आज होना था बजट पेश, आम आदमी पार्टी ने सोमवार शाम ट्वीट किया एक वीडियो, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्र ने विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के बजट पर लगा दी है रोक, इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी लिखा है पत्र, अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा- इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली में बजट पेश होने से एक दिन पहले केंद्र ने लगा दी इस पर रोक, आगे केजरीवाल ने नाराजगी जताते हुए लिखा- कल से दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को, डॉक्टरों को, टीचर्स को तनख्वाह नहीं मिलने वाली है, ये सीधी-सीधी चल रही है गुंडागर्दी, दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए, वही इस मामले में गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि, गृह मंत्रालय ने AAP सरकार से मांगा है स्पष्टीकरण और पूछा कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि क्यों की गई है आवंटित, इस पर AAP सरकार का कहना है कि- गृह मंत्रालय बोल रहा है झूठ, ऐसे में सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय का कहना है कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि का किया गया है प्रावधान, साथ ही दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापनों पर खर्च क्यों किया जाता है, जब तक दिल्ली सरकार इस पर स्पष्टीकरण नहीं देती, तब तक गृह मंत्रालय की तरफ से अनुमोदन को पेंडिंग में रखा गया है

Leave a Reply