राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान से प्रदेश में भीषण गर्मी के बिच गरमाई राजनीति, कल गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं को कहा था निकम्मा-नाकारा और गद्दार, वही रिछपाल मिर्धा ने जारी किया है एक वीडियो, इस वीडियो में मिर्धा ने सचिन पायलट और RLP के मुखिया हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना गहलोत पर बोला हमला, रिछपाल मिर्धा ने पायलट का नाम लिए बिना कहा- अशोक गहलोत ने कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और जिन्होंने पार्टी को राज में लाने का किया काम, उन्हें तक निकम्मा, नाकारा और गद्दार कह दिया था, आपने अपना जमीर बेचकर चलाई सरकार, आप उसका क्या जवाब दे सकते हो, हमारे ऊपर क्या आरोप लगा सकते हो, हमने अपने घर से संसाधन लगाकर सींचा है पार्टी को, आपने तो सत्ता सुख भोगा है, आगे मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा- हमारे नागौर में नहीं होते थे कोई काम, आप जिसके पॉलिटिकल पापा बने हो, उसको ही आपने आगे बढ़ाया है, जो आज भी आपका बैठा है पिट्ठू बना, उसके साथ आपने किया गठबंधन, जिस कौम की संख्या राजस्थान में 23-24 प्रतिशत है, उस कौम को खत्म करने का किया है काम आपने