उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हमीरपुर विधानसभा सीट (Hamirpur Assembly) पर हुए उप चुनाव का परिणाम आ गया है. यहां सत्ताधारी BJP ने अपना कब्जा जमाया. अब इस जीत पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) गुस्से से आग बबूला हो गयी और भाजपा पर EVM में धांधली का आरोप जड़ दिया. मायावती ने ये भी लॉजिक दिया कि बसपा के वोटर्स भारी बारिश के चलते घर से बाहर निकले ही नहीं. अपने गुस्से को उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर निकाला और ताबड़तोड़ तीन ट्वीट करते हुए भाजपा पर बसपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए षडयंत्र रचने का आरोप तक लगा दिया.

अपने पहले ट्वीट में मायावती ने कहा, ‘बीजेपी द्वारा ईवीएम आदि की धांधली से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का क्रम यूपी के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जारी रहा जबकि बारिश के कारण इनके वोटर निकले ही नहीं थे, यह सभी जानते हैं. अगर इनकी नीयत में खोट नहीं था तो सभी 12 सीटों पर एकसाथ उपचुनाव क्यों नहीं कराया गया?’

कुछ मिनटों पर सोशल मीडिया पर दूसरा ट्वीट पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा, ‘हमीरपुर उपचुनाव में बीएसपी को धांधली के तहत तीसरे नम्बर पर ढकेल कर अब अन्य 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के मनोबल को गिराने की साजिश है, जो कतई सफल नहीं होने वाला है. बीएसपी जनसहयोग से इस नियोजित षडयंत्र का मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी.’

अपने आखिरी ट्वीट में मायावती ने कार्यकर्ताओं को मायूस न होने की सलाह देते हुए कहा, ‘बीएसपी के लोगों से अपील है कि वे हमीरपुर के एक रिजल्ट से कतई मायूस न हों बल्कि और ज्यादा तैयारियों के साथ अगले माह होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए पूरे जी-जान से काम करें ताकि ऐसी साजिशों को नाकाम किया जा सके. ईवीएम की रखवाली पर भी कड़ी नजर जरूर रखें.’

मायावती के इन ट्वीट के बाद यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया है. हालांकि एक विशेष वर्ग को छोड़कर यूजर्स ने मायावती की जमकर क्लास लगाई है. एक यूजर ने लिखा, ‘किसकी मजाल जो हाथी को धकेल के तीसरे नंबर पर पहुंचा दे’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहिनजी, आपका ट्वीट हमीरपुर के सभी बसपा वोटरों ने पढ़ लिया है. बस आप ऐसे ही वातानुकूलित शयनकक्ष में बैठ हमारी आवाज़ बुलंद करते रहिए.’

एक यूजर ने मायावती की क्लास लेते हुए कहा, बहिनजी, करोड़ों रुपये के हाथी और खुद की मूर्तियां बनाने से कोई चुनाव नहीं जीतता और नोटों की माला पहनने से कोई जननेता नहीं बनता. आप दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं.’

वहीं एक यूजर ने ये कहते हुए बसपा सुप्रीमो की हंसी उड़ा ली कि उनके वोटर कोई कागज के बने थे क्या जो बारिश में गल जाते.

Leave a Reply