राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस आलाकमान राजस्थान कांग्रेस का बदल सकता है पीसीसी चीफ, वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कांग्रेस में पीसीसी चीफ को लेकर अभी से शुरू हो गई हैं लॉबिंग, चर्चा तो यह भी है कि पार्टी गोविंद डोटासरा को पार्टी दे सकती है एक्सटेंशन, वहीं सचिन पायलट को कमान देने की भी अटकलें हैं तेज, दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में राजस्थान के पंचायत राज के होने हैं चुनाव, इसे लेकर कांग्रेस की सियासत में फिर से चर्चा उठ रही है कि यदि कांग्रेस को इस चुनाव में हासिल करनी है बढ़त, तो फिर से सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस की देनी होगी कमान, पायलट समर्थक नेता उनके कार्यकाल के पंचायत राज चुनाव और 2018 के आंकड़े देकर तर्क प्रस्तुत कर रहे हैं कि उस समय कैसे कांग्रेस में चुनाव में हासिल की बढ़त, पायलट समर्थकों का कहना है कि पंचायतराज चुनाव जीतना है, तो पायलट को कमान दो, वहीं पीसीसी चीफ के लिए डोटासरा और सचिन पायलट के आलावा एक नाम और है जो काफी चर्चा में है, यह नाम है प्रदेश के पूर्व सीएम और राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत का, गहलोत तीन बार के प्रदेश अध्यक्ष, तीन बार के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस के रह चुके हैं महासचिव, लेकिन आलाकमान गहलोत के नाम पर मंजूर नहीं होगा इसकी ज्यादा लग रही है संभावना, इसके अलावा भी राजस्थान के कई कांग्रेसी नेता है पीसीसी की रेस में जैसे- रघु शर्मा, हरीश चौधरी, मुरारी लाल मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई नेताओं के नाम चल रहे है पीसीसी चीफ की दौड़ में