कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? CM की रेस में ये 5 नाम चर्चा में, देखें पूरी खबर

delhi cm
delhi cm

दिल्ली की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को हराकर 27 साल बाद बीजेपी ने की है वापसी, वही दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद अब सभी के मन में उठ रहा है एक ही सवाल कि कौन बनेगा प्रदेश का नया मुख्यमंत्री? सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा और विजेंदर गुप्ता के अलावा कई और नाम भी हैं शामिल, हालांकि महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी ने जो मिसाल पेश की है, उसे देखते हुए यब भी माना जा रहा है कि वह किसी निर्वाचित विधायक को बना सकती है मुख्यमंत्री, सीएम कि रेस में सबसे पहला नाम है परवेश साहिब सिंह वर्मा, प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया और इनके पिता तीन दशक पहले दिल्ली के थे सीएम, दूसरा नाम है विजेंदर गुप्ता, विजेंदर गुप्ता बीजेपी के उम्मीदवारों में सबसे बड़े अंतर से जीतने वाले है पूर्व नेता प्रतिप, तीसरा नाम है सतीश उपाध्याय, चौथा नाम है मंजींदर सिंह सिरसा, पांचवा नाम है शिखा रॉय, शिखा रॉय ने आप के बड़े नेता सौरभ भारद्वाज को हराया

Google search engine