कौन है राजस्थान कांग्रेस में गद्दार? अशोक गहलोत के बयानों के बाद चर्चाओं का दौर

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जोधपुर में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत को आज एक बार फिर याद आया मानेसर कांड, अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार समेत अन्य राज्यों में भाजपा ने किया है सरकार गिराने का षड्यंत्र, वो षड्यंत्र भी इन्होने ही किया है, उस वक्त मोदी सरकार के वक्त में अमित शाह ने किया, धर्मेंद्र प्रधान ने किया, गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया, केंद्र के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत की थी कोशिश मगर फेल हो गए थे सब, कई राज्यों की सरकार गिराने के बावजूद नहीं गिरा पाए थे राजस्थान की सरकार, पार्टी में विरोध उत्पन्न करने के साथ बांटे हैं पैसे, मेरे पास है इस बात के सबूत, हॉर्स ट्रेडिंग में महाराष्ट्र, एमपी, कर्नाटक में इतना पैसा बांटा जिसकी कल्पना नहीं कर सकते, कहां जा रहा आखिर मुल्क, केवल हिंदू-हिंदू की बात करके राजनीति करोगे तो देश बर्बाद हो जाएगा, हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकार गिरा रहे हैं तो कैसे बचेगा लोकतंत्र’? वही अब अशोक गहलोत के इस बयान के बाद एक बार फिर शुरू हुई एक और चर्चा, सवाल यह है कि राजस्थान कांग्रेस में क्या कोई है गद्दार? या फिर कांग्रेस में कौन है गद्दार जिसने भाजपा से लिए है पैसे? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि गहलोत ने आपने बयान में कहा है कि पार्टी में विरोध उत्पन्न करने के साथ बांटे हैं पैसे, मेरे पास है इस बात के सबूत? अगर गहलोत के पास है सबूत तो उनको पता होगा कि कांग्रेस में कौन है गद्दार?

Google search engine