WHO ने कोरोना के खत्म होने की घोषणा की, कहा- अब COVID 19 नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

COVID-19
COVID-19

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर किया बड़ा ऐलान, डब्लयूएचओ ने कहा- कोरोना अब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं, इसको लेकर इमरजेंसी कमेटी की 15वीं बैठक में लिया गया फैसला, WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ने जानकारी देते हुए कहा- कल इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार हुई बैठक, इसमें मुझे कहा गया है कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का कर दूं एलान, मैंने मान ली है उनकी सलाह, डब्लूयएचओ ने बताया- 30 जनवरी 2020 को किया गया था कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित, हालांकि WHO ने साफ किया है कि अभी भी कोरोना ग्लोबल हेल्थ थ्रेट बना हुआ है

Google search engine