कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर साधा जोरदार निशाना, पायलट ने कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज होने पर दी प्रतिक्रिया, आज अजय माकन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के सारे खाते फ्रीज, 210 करोड़ की रिकवरी मांगी गई, इस मामले में अब सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करना सत्ता का स्पष्ट दुरुपयोग है, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने शासकीय सिद्धांतों को रखा है बरकरार और विभिन्न चैनलों और अभियानों के माध्यम से जुटाए गए धन में पारदर्शिता बनाए रखी है, राजनीतिक विमर्श के इतिहास में किसी अन्य विपक्षी दल पर राजनीतिक प्रतिशोध की ऐसी ज़बरदस्त कार्रवाई कभी नहीं की गई, पायलट ने आगे कहा- यह भाजपा ही है जिसने चुनावी बांड के माध्यम से जुटाए गए धन का 90% किया है जमा, जिसे कल माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कर दिया था असंवैधानिक घोषित, इन सभी कार्रवाइयों का समय संदिग्ध है और मकसद स्पष्ट रूप से जानबूझकर किया गया है, भाजपा ने विपक्षी आवाजों को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और विरोधियों को निशाना बनाने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने के लिए एक खतरनाक मिसाल की है कायम