शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार
शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार

Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान पहुंचा चरम पर, सभी सियासी दलों की तरफ से वार पलटवार हुए तेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भरूच की रैली में दिए गये बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया सामने, ओवैसी ने कहा- ‘मैं गृह मंत्री को बताना चाहता हूं, 2002 में आपने जो सबक सिखाया था, वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारी आपके द्वारा रिहा किए जाएंगे, आप बिलकिस की 3 साल की बेटी के हत्यारों को रिहा करेंगे, अहसान जाफरी को मार दिया जाएगा… आपका कौन सा सबक हम याद करेंगे? याद रखना सब से सत्ता छिन जाती है, सत्ता के नशे में, गृह मंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने सबक सिखाया… अमित शाह साहब, आपने क्या सबक सिखाया कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए?’ इससे पहले अपने संसदीय क्षेत्र भरूच में अमित शाह ने कहा था- ‘जब कांग्रेसी थे तब आए दिन दंगे होते थे की नहीं होते थे? लेकिन, 2002 में जब नरेंद्र भाई थे तब एक ऐसा ही प्रयास किया गया, 2002 में इन्होंने हिंसा करने की हिम्मत की थी, इनको ऐसा पाठ पढ़ाया कि 2022 यानी आज के दिन तक अब कोई जरा भी ऐसा प्रयास करने का नहीं ले रहा नाम’

Leave a Reply