जाट को मारे जाट या मारे करतार, मैं चुनाव जरूर हार गया हूं, कमजोर नहीं हुआ हूं- विश्वेन्द्र सिंह

Vishvendra Singh
Vishvendra Singh

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके विश्वेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान, चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, भरतपुर में महाराजा सूरजमल के 260वां बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित हुए समारोह में बोले विश्वेन्द्र सिंह, विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर उन्होंने कहा- मैं एक कटु सत्य कहना चाहता हूं, एक पुरानी कहावत है, जाट को मारे जाट या मारे करतार, हाल ही में हुए चुनावों में मुझे करतार ने नहीं मारा, बल्कि उन्होंने मारा जिनको नहीं मारना चाहिए था, कोई बड़ी बात नहीं, चुनाव आते जाते हैं, यहां विश्वेन्द्र सिंह ने जाट समाज पर ही उन्हें हराने का लगाया आरोप, याद दिला दें विधानसभा चुनाव में विश्वेन्द्र सिंह को भाजपा के डॉ. शैलेश सिंह ने हराया था 8479 वोटों से

Google search engine