मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दिया बड़ा बयान, कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच सज्जन सिंह वर्मा का बयान बना चर्चा का विषय, बता दें सज्जन वर्मा के भी बीजेपी में जाने की है चर्चा, प्रेस वार्ता में वर्मा ने कहा- कांग्रेस अभी गुजर रही है कठिन दौर से, जहां कमलनाथ, वहां हम’, कमलनाथ और मैं सुख-दुख के साथी, सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा- राजनीति के भीतर मान, अपमान और स्वाभिमान काम करता है, जब इन पर कभी पड़ती है चोट तो मनुष्य अपने जीवन के निर्णय तो बदलता है, उन्होंने आगे कहा- भारतवर्ष में राजनीति का घटनाक्रम जिस तेजी से बदल रहा है, एक इतना शीर्ष राजनेता, जिसने जीवन के 45 वर्ष में देश के लिए बहुत कुछ किया है, इतना बड़ा नेता जब अपने दल से अलग हटकर जाने का करता है विचार तो इसके पीछे काम करते हैं ये तीन फैक्टर