‘कहाँ है वो एक डिप्टी सीएम है दिल्ली वाले, थोड़ा सा चलते हैं थक जाते हैं…’- गोविंद सिंह डोटासरा

govind singh dotasara
govind singh dotasara

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रेस वार्ता कर कई मुद्दों पर भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, वही इस दौरान गोविन्द सिंह डोटासरा ने दिल्ली वाले डिप्टी सीएम पर की चुटकी, कहा – काम करने से पहले कई तो थक जाते हैं, किसी को जूस चाहिए, किसी को ग्रीन टी और किसी को मसाज चाहिए, वही इस पर जब डोटासरा से पूछा सवाल कि दिल्ली वाले डिप्टी सीएम कौनसे? इस पर डोटासरा ने कहा- आप जो समझ रहे हो, वही दिल्ली वाले डिप्टी सीएम

 

 

 

Leave a Reply