कहां हैं पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़? इस दिग्गज सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र

sanjay raut on amit shah
sanjay raut on amit shah

शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, इस पत्र में संजय राउत ने यह पूछा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं? पत्र में संजय राउत ने पूछा- हमारे उपराष्ट्रपति जी कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, वह वर्तमान में कहां हैं? उनका स्वास्थ्य कैसा है? इन मामलों में कोई स्पष्टता नहीं है, राज्यसभा के कुछ सदस्यों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे, संजय राउत ने कहा- दिल्ली में अफवाहें फैल रही हैं कि धनखड़ को उनके आवास तक ही सीमित कर दिया गया है और वह कथित तौर पर सुरक्षित नहीं हैं, यह पत्र राउत ने अपने एक्स पर भी इस पत्र को शेयर किया है, इस ममले को लेकर कपिल सिब्बल ने भी खड़े किये थे प्रश्न, देखें संजय राउत का पत्र

gycmok8wkaa30na
gycmok8wkaa30na
gycmnzlxkai2bhg
gycmnzlxkai2bhg
Google search engine