राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान से मची सियासी खलबली, मैडम राजे ने अपने धार्मिक यात्रा के दौरान दिया बड़ा बयान, मैडम राजे आज से हैं मेवाड़ दौरे पर, दरअसल भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलग से आज धार्मिक यात्रा की हैं शुरू, जिसे लेकर प्रदेश भाजपा में खींचतान के रूप में देखा जा रहा है, वहीं अपने दौरे के दौरान मैडम राजे ने मीडिया में दिया बड़ा बयान, राजे ने कहा- जब भी कोई बड़ा करती हूं मैं, तो हमेशा में चारभुजा धाम के दर्शन करके उनका आशीर्वाद करके निकलती हूं, उनका आशीर्वाद और जनता का आशीर्वाद लेकर निकलती हूं, भगवान ने तो हमे बहुत खोल कर दिया हैं हम लोगो को, बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया हैं, वही अब मैडम राजे के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में चर्चाओं का बाजार हो गया है गर्म, अब सभी के मन में एक ही सवाल हैं कि चुनाव से पहले आखिर क्या मैडम राजे बड़ा काम करने वाली हैं?