कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार को नहीं जा सके उत्तर प्रदेश के संभल, यहां उन्हें हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन से मिलना था, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया, वही इसे लेकर कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने योगी सरकार पर साधा निशाना, पायलट ने कहा- लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों पर तो भाजपा आघात करती ही आई है लेकिन अब वह मानवता के प्रति भी संवेदनहीनता दिखाने लग गई है, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस सांसद प्रियांका गांधी जी सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर पीड़ितों का दुःख बांटना चाहते थे, परंतु उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया है जो तानाशाही शासन की पराकाष्ठा है, पायलट ने आगे कहा- राहुल जी ने अकेले संभल जाने का भी प्रस्ताव रखा परंतु उनकी यह बात भी नहीं मानी गई, यह सीधे तौर पर संवैधानिक अधिकार पर प्रहार है, आखिर ऐसी क्या सच्चाई है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन छिपाना चाहते हैं? शोक संतप्त लोगों का दुःख–दर्द बांटना, उन्हें संबल देना क्या गुनाह है?, इस अलोकतांत्रिक कृत्य एवं तुच्छ हथकंडों की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इस अन्याय के समक्ष हम कभी नहीं झुकेंगे, न्याय के लिए करते रहेंगे संघर्ष