प्रदेश की राजनीति से जुड़ी खबर, राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत लगातार है भजनलाल सरकार पर हमलावर, प्रशासनिक व्यवस्था और सरकारी विभाग को लेकर गहलोत ने प्रदेश कि सराकर पर साधा जोरदार निशाना, कहा- राजस्थान में लगभग हर सरकारी विभाग का हाल चल रहा है खराब, जनवरी 2025 में प्रमोशन पा चुके तमाम IAS, IPS अधिकारी भी अपनी नई पोस्टिंग का छह महीने से इंतजार में हैं, तहसीलदार में प्रमोशन के बावजूद 250 तहसीलदार मजबूरी में अपने कनिष्ठ पद पर ही हैं आसीन, इसका असर सरकार एवं प्रशासन के काम पर पड़ रहा है एवं जनता को हो रही है भयंकर परेशानी, ऐसे रुटीन प्रक्रिया के कार्यों में ही जब 6-6 महीने का समय लग रहा है, तो बड़े निर्णय ये सरकार कैसे ले सकेगी?