लंपी वायरस से काल कवलित हुई गायों के पशुपालकों को कब मिलेगा आर्थिक संबल? पूनियां का राहुल से सवाल

पूनियां का राहुल से 12वां सवाल
पूनियां का राहुल से 12वां सवाल

राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज है 12वां दिन, ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राहुल से पूछा 12वां सवाल, पूनियां ने कहा- मेरा आज राहुल गांधी से बाहरवां सवाल है की जो लंपी महामारी राजस्थान में फैली थी, गहलोत सरकार ने उसमें बरती थी लापरवाही और शीतिलता, क्या राजस्थान की सरकार से आप करेंगे पूछताछ, दूसरी बड़ी बात यह कि बहुत बड़ी तादात में सरकारी आंकड़ा तो लगभग 70-75 हजार का है, पर मुझे लगता है 10 लाख से भी ज्यादा गोवंश का हुआ है नुकसान, उसके बाद जब किसानों को जो गोवंश का नुकसान हुआ, सरकार को उसका सर्वे करा कर करनी थी उसकी आर्थिक भरपाई, तो में पूछना कहता हूं राहुल गांधी जी से मेरा 12वां सवाल की राहुल गांधी जी अपनी सरकार से क्या किसानों को उस लंपी के कारण जो गायें काल-कवलित हुईं, जिन किसानों को हुआ पशुधन का नुकसान, उसकी भरपाई करेंगे क्या आप और कब तक करेंगे?

Google search engine

Leave a Reply