राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का हमला भी है जारी, प्रदेश में 18 दिन चलने वाली राहुल की यात्रा में हर दिन एक सवाल पूछने का पूनियां ने किया है ऐलान, ऐसे में राहुल गांधी की आज चौथे दिन की यात्रा के दौरान सतीश पूनियां ने पूछा अपना चौथा सवाल, प्रदेश के बेरोजगारों के हित में अपना चौथा सवाल पूछते हुए पूनियां ने कहा- नमस्कार, आज एक बार फिर से राहुल गांधी से है मेरा चौथा सवाल, उनकी यात्रा है सब सत्कार भी हो रहे हैं, पर्यटन भी है, बाकी आनंद और होगी बहार भी, लेकिन अभी तक तीन सवालों के लिए राजस्थान की सरकार और खुद राहुल गांधी हैं निरुत्तर, पिछले दिनों पूछे गये तीनों सवालों की जो फितरत और बानगी है वह देखी है सबने, आज मेरा चौथा सवाल है राजस्थान के उन बेरोजगारों के हक में, सर्वाधिक बेरोजगारी राजस्थान में, चार वर्षों में 70 लाख युवाओं ने दी परीक्षा, एक लाख की नौकरी का आंकड़ा मुख्यमंत्री गिनाते हैं सदन में, 69 लाख के लिए नहीं है कोई रोडमैप, उस पर कोढ़ में खाज का काम करती है रीट की चीट, इस तरीके की अनेक भर्तियों में जो अनियमितता और विसंगतियां हुई, ऐसा लगता है कि राजस्थान में नकल माफिया ने तोड़े हैं नौजवानों के सपने, इसमें संविदाकर्मी भी हैं तो हैं सीएचए भी, जितनी भर्तियां हैं, जो मुझे सुन रहे हैं वो सभी नौजवान भी हैं इसमें शामिल, राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब उतरेंगे खरा? राजस्थान के लोगों की रोजगार की मंशा कब होगी पूरी? बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब होगी दूर?