Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान में अवैध खनन पर कब लगेगी लगाम? सतीश पूनियां का राहुल...

राजस्थान में अवैध खनन पर कब लगेगी लगाम? सतीश पूनियां का राहुल गांधी से छठवां सवाल

Google search engineGoogle search engine

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में छठवां दिन, ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने अपने एलान के मुताबिक आज पूछा छठवां सवाल, हालांकि राहुल गांधी ने अभी तक पूनियां के सवालों का नहीं दिया है कोई जवाब, वही राजस्थान में अवैध खनन की रोक लेकर सतीश पूनियां ने राहुल गांधी से अपना सवाल पूछते हुए छठवां वीडियो किया जारी, सवाल पूछते हुए पूनियां ने कहा- नमस्कार राहुल गांधी जी, आज फिर आपको चेताने के लिए आया हूं, हमेशा की तरह आपका जवाब तो नहीं आया, पर मेरा धर्म है कि मैं आपकी कांग्रेस पार्टी जो यहां सरकार चला रही है, उस पार्टी के भीतर और सरकार के भीतर जो मुद्दे हैं, वह आप तक ठीक तरीके से पहुंचाऊँ, मुद्दे आप तक पहुंचे या नहीं, मुझे पता नहीं, लेकिन जिस कोटा संभाग से आपने यात्रा शुरू की, आज संभाग से आप यात्रा को पूरा करके जाएंगे, उस संभाग से जुड़ा हुआ प्रश्न मेरा नहीं है, आपकी खुद की पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर जी का है, वो अक्सर चिट्ठी पत्री करते हैं, भरत सिंह कुंदनपुर जी ने जिस बात को सबसे ज्यादा उठाया, दो मसले थे जिसमें खासतौर पर बड़ा मसला था वह था अवैध खनन का, उसमें इतना तक उन्होंने किया कि मुख्यमंत्री से मंत्री की बर्खास्तगी तक की मांग की, तो क्या भरत सिंह जी की उस मांग पर आप संज्ञान लेंगे, हमारी और जनता की भले ही आप ना सुनें, आपकी अपनी पार्टी के हैं कम से कम भरत सिंह जी की जिज्ञासा को शांत कर पाएंगे? क्या उस मामले को लेकर एक्शन ले पाएंगे? अवैध खनन केवल भरत सिंह जी के शब्दों से ही नहीं, राजस्थान में जितना माफिया पनपा, उसमें अशोक गहलोत जी की कांग्रेस पार्टी की सरकार के शासन में राजस्थान की जनता के सामने जो सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न है वह अवैध माइनिंग है, क्या उस पर आप लगाम लगा पाएंगे?

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img