राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान, डोटासरा ने पूर्व विधायक मदन प्रजापत से अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता को लेकर सरकार और अफसरों पर साधा निशाना, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा- परिवर्तन प्रकृति का नियम है, सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपा नेताओं और उनके दबाव में काम करने वाले सरकारी कार्मिकों को यह नहीं भूलना चाहिए, बालोतरा में सरकारी कार्मिक द्वारा पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत जी से फोन पर की गई अभद्रता केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ का अपमान है, डोटासरा ने आगे कहा- मुख्यमंत्री जी, बेलगाम अफ़सरशाही लोकतांत्रिक ढांचे के लिए अच्छी नहीं है, जनप्रतिनिधियों के साथ अपमानजनक व्यवहार बेहद निंदनीय और शर्मनाक है,आशा है आप इस बेलगाम अफसरशाही पर लगाम लगाएंगे



























