बीजेपी के इस दिग्गज सांसद ने क्रेन ऑपरे​​​​​​​टर को जड़ा थप्पड़! देखें वीडियो

breaking news
breaking news

मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, सतना से सांसद गणेश सिंह ने क्रेन ऑपरेटर को मारा थप्पड़, रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान सतना सांसद गणेश सिंह ने एक हाइड्रोलिक क्रेन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, यह घटना शुक्रवार दोपहर शहर के सेमरिया चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर हुई, जहां सांसद कर रहे थे माल्यार्पण, माल्यार्पण कार्यकर्म के दौरान क्रेन में बैठे सतना सांसद गणेश सिंह को झटका लगा तो वे ऑपरेटर पर भड़क गए और इसके बाद उसे सबके सामने मार दिया थप्पड़, क्रेन के हाइड्रोलिक बॉक्स में चढ़कर अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, इसके बाद नीचे आते समय मशीन अचानक झटके से बीच में रुक गई, सांसद कुछ देर हवा में ही अटके रहे, मशीन हिली तो असंतुलन की स्थिति बन गई, इसी बीच सांसद ने ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को अपने पास बुलाया, उसका हाथ खींचते हुए नाराजगी जताई, फिर थप्पड़ मार दिया, वही घटना को लेकर भाजपा नेत्री नीता सोनी ने कहा- सांसद ने तो केवल ऑपरेटर को थप्पड़ मारा है, उसके तो हाथ-पैर तोड़ देने चाहिए, सांसद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Google search engine