rajendra rathore
rajendra rathore

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा चुनाव में 156 सीटें जीतने का दिया बयान, सीएम गहलोत के इस बयान पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पत्रकारों से बातचीत में कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है कांग्रेस, पिछले कांग्रेस कार्यकाल में भी ऐसा मिशन था जो 21 पर ही हुआ खत्म, रिपीट नहीं होगी डिलिट होगी ये सरकार, गरीबी उन लोगों की मिटी जिन्होंने संकट में सरकार का दिया साथ, एक भी विधायक नहीं जो अरबपति तक न पहुंचा हो, जिस प्रकार का वातावरण है कितने भी शगूफे चला दे सरकार, लेकिन सरकार अब है आर्थिक आपातकाल में, जब कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को आगे करने की करता है बात, तो मुख्यमंत्री गहलोत अचानक करते है हॉर्स ट्रेडिंग की बात, अमित शाह से जुड़े कोई प्रमाण है तो लाये सबूत, हमारे राष्ट्रीय नेताओं का नाम लेकर अपनी ही पार्टी के नेताओं को डराते हैं, यह सब राजनैतिक नौटंकी है मुख्यमंत्री गहलोत की, फ्यूल सरचार्ज माफ करने को लेकर राठौड़ ने कहा- फ्यूल सरचार्ज को माफ करने की सरकार कर रही है नौटंकी, सरकार के अब तक के सारे वादे है थोथे, 1 करोड़ 40 लाख स्मार्ट फोन से अब फोन 40 लाख रह गए, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा दो महीने पहले टिकट दिए जाने के सवाल पर राठौड़ ने कहा- आचार संहिता लगेगी तो बड़े बड़े चेहरे पकड़ेंगे भाजपा का दामन, कर्नाटक के हालात थे अलग, अब तो गुढ़ा की लाल डायरी सब बोल रही है चीख चीख कर,

Leave a Reply